उत्तराखंड – पिथौरागढ़ के कविंद्र बिष्ट बुल्गारिया में होने वाले इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे अपनी मुक्केबाज़ी का दम…..

0
Kavindra-bisht-selected-in-international-boxing-championship-in-bulgaria

उत्तराखंड – पिथौरागढ़ जिले के फैमस बॉक्सर कवींद्र सिंह बिष्ट ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बुल्गारिया में होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कवींद्र बिष्ट भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 10 लोग भाग ले रहे हैं, जिसमे पिथौरागढ़ के कवींद्र भी शामिल है। वो अपनी मेहनत और लगन से यहां तक पहुंचे है। आपको बता दें कि कवींद्र 27 फरवरी को बुल्गारिया में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 56 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

और साथ ही एलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग टूर्नामेंट में कविंद्र ने हिस्सा भी लिया था जो कि फ्रांस में आयोजित हुई थी। कविंद्र ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर भारत देश और अपने उत्तराखंड राज्य का नाम विश्व भर में रोशन किया था।

आपको बता दें कि बॉक्सर कवींद्र मूल रूप से धारचूला तहसील के निवासी हैं जो कि इंडियन एयर फोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर भी हैं। कवींद्र 2014 में एयरफोर्स में भर्ती हुए। कवींद्र ने कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई देहरादून से कि और उसके बाद की छठी से 9वीं तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से की है। 9वीं पूरी होने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई काशीपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर से कि है। साथ ही वो बहुत बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम कर चुके हैं। इस उपलब्धि पर जिले के विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कवींद्र को बधाई दी और भविष्य में भी आगे जा के सफलता की कामना की है। हमे आगे भी उम्मीद है कि कवींद्र ऐसी ही देश का नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here