Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कीर्ति बलभ जोशी ने पेश करी ईमानदारी की मिसाल, ऑटो रिक्शे...

उत्तराखंड: कीर्ति बलभ जोशी ने पेश करी ईमानदारी की मिसाल, ऑटो रिक्शे में छूटा दुल्हन के गहनों से भरा बैग लौटाया

0
Kirti Balabh Joshi sets example of honesty, returns bag full of bride's jewelry left in auto rickshaw
Kirti Balabh Joshi sets example of honesty, returns bag full of bride's jewelry left in auto rickshaw (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के रहने वाले ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है।ऑटो चालक ने दुल्हन के शादी के गहने का बैग समेत 50 हजार की रकम लौटाकर हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने शादी के बीच ही वेंकट हॉल पहुंचकर दुल्हन पक्ष के गहने और नगदी सुरक्षित उनके पास लौटा कर इंसानियत और इमानदारी की मिसाल पेश की।

मामला बीते शुक्रवार का है जहां हल्द्वानी के किसी बैंकट हॉल में शादी थी ।जिसमे दुल्हन पक्ष वाले गुजरात से आए थे और और दूल्हे पक्ष वाले हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं।

दुल्हन पक्ष वालों ने दुल्हन के लिए हल्द्वानी से ही ज्वेलरी खरीदी। जिसकी कीमत लगभग ₹6लाख थी और 50 हजार की नगदी लेकर ऑटो लेकर लेकर वेडिंग प्वाइंट पहुंचे।लेकिन भूलवश वह बैग ऑटो में ही छूट गया।

दुल्हन की ज्वेलरी अचानक से गायब होने के कारण परिवारजनों में चिंता बढ़ गई। सभी रिश्तेदार भी परेशान हो गए ।और शादी के ही दिन ऐसा होने से अफरा तफरी मच गई।

तभी ऑटो ने चालक वापस बैंक्वेट हॉल पहुंचकर उनकी ज्वेलरी और नगदी वापस कर ईमानदारी दिखाई इसके बाद सभी लोगों के चेहरे राहत पर मुस्कान आ जाती है।

चालक मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला है और वर्तमान में नैनीताल हल्द्वानी में ही किराए पर रहता है ऑटो चालक का नाम कीर्ति बल्लभ जोशी है उन्होंने बताया कि दुल्हन के परिवारजनों को बैंकट हॉल तक छोड़ने के बाद वह अपने घर चला जाता है और दिन के समय स्कूली बच्चों को लेने स्कूल पहुंचता है।

जब बच्चे ऑटो में बैठते हैं तो वे उन्हें बताते हैं कि ऑटो में कोई बैग है जिसके बाद कीर्ति बल्लभ कीर्ति को पता चलता है कि यह बैग उनका है और वह सीधे वहां से बैंकट हॉल पहुंच जाते हैं ज्वेलरी से भरा बैग उनको वापस लौटा देते हैं।साथ ही उन्होंने कहा की है यह उनका कर्तव्य है।

उनके ईमानदारी के लिए दुल्हन के परिवारजन कीर्ति बल्लभ जोशी को इनामी राशि देने लगे लेकिन उन्होंने कुछ लेने से मना कर दिया और बेटी का कन्यादान करने की ख्वाहिश रखी।कीर्ति बल्लभ जोशी की ईमानदारी हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here