कोरोना जैसी भयानक महामारी के बीच ब्लैक फंगस के फैलने की खबरे भी सामने आ रही है।जी हां यह फंगस जानलेवा होता । अभी तक यह जानलेवा फंगस मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में पाया गया है।लेकिन अब यह फंगस उत्तराखंड के देहरादून में भी तेजी से फैल रहा है,साथ ही जान भी ले रहा है।इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कोरोना संक्रमित मरीजों पर पड़ रहा है।यह मरीज ठीक होने के बाद अब ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे है और अपनी जान गवा रहे हैं।
आरोग्यधाम अस्पताल के निदेशक डॉ विपुल कंडवाल का कहना है कि अस्पताल में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे है जो ब्लैक वायरस की गिरफ्त में हैं। उन मरीजों को कोरोना की दवाइयों के साथ साथ एंटी फंगल वैक्सीन भी दी गई है।लेकिन बहुत से मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।
ब्लैक फंगस के लक्षण इस प्रकार हैं
1 सांस लेने में दिक्कत
2 दांतों और जबड़ों में ताकत कम महसूस होना
3 आंख, नाक लाल होने लगती है,साथ में दर्द महसूस होता है।
4 सिर दर्द, बुखार,खून की उल्टी होना,नाक से काला कफ निकलना
5 सीने में दर्द होना
6 चहरे पर सुझन और दर्द
7 धुंधला दिखाई देना
8 मरीज की स्तिथि ज्यादा खराब हो गई तो,वह बेहोश भी हो सकता है ।
इस इन्फेक्शन से बचने के लिए डॉक्टरों ने योग,प्राणायाम कर और फल, हरी सब्जियों का सेवन कर अपने डाइट को मजबूत बनाने की सलाह दी है।
ALSO READ THIS:Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में निकली भर्ती, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन, पढ़िए पूरी डिटेल
ALSO READ THIS:भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना ने LoC पर मनाई ईद, एक दूसरे को दी मिठाइयां