उत्तराखंड में दुखद खबरों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर रोज कोई ना कोई दुखद खबर सुनने को मिलती जा रही है. आज की यह खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से आ रही है. उत्तराखंड देव भूमि का एक वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हो गया.
अपनी मातृभूमि के कर्ज को चुका गया. देवभूमि के इस वीर सपूत का नाम कुलदीप सिंह भंडारी है. जोकि देव भूमि उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव के रहने वाले थे और भारतीय सेना की 35 असम रायफल में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान वक्त में कुलदीप सिंह भंडारी की तैनाती मेघालय के शिवालिक क्षेत्र में थी.
खबरों की माने तो हादसे के वक्त शहीद जवान अपने साथियों के साथ किसी सैन्य अभियान पर जा रहे हैं. बता दें कि शहीद कुलदीप सिंह भंडारी एक बूढ़ी मां , पत्नी, एक पुत्री ईशा जिसकी उम्र 18 साल की है और एक पुत्र आयुष जिसकी उम्र 15 साल है. शहीद हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी की शहादत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम बा दुख का माहौल है और पूरा क्षेत्र उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि प्रदान कर रहा है.