कुमाऊं रेजिमेंट के जवान कपिल का भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयन, आप भी दे बधाई

0
Kumaon Regiment jawan Kapil selected in Indian boxing team, congratulations to you too
Kumaon Regiment jawan Kapil selected in Indian boxing team, congratulations to you too (Image Credit: Social Media)

राज्य की युवा आजकल हर क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं चाहे सेना में अफसर हो या कोई भी अन्य क्षेत्र राज्य के होनहार युवा अपनी प्रतिस्पर्धा का पूरा प्रदर्शन कर रहे हैं इन्हीं के साथ में वह अपनी गुणवत्ताओं के कारण उत्तराखंड के हर एक घर के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत भी रहे हैं इसी कड़ी में आपको ऐसे ही एक होनहार युवा से परिचित कराते हैं जिनका सिलेक्शन एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय बॉक्सिंग की टीम में हुआ है

हम बात कर रहे हैं कपिल पोखरिया की बता दे कि कपिल पोखरिया राज्य के उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के निवासी हैं बता दे कि कपिल पोखरिया का सिलेक्शन भारतीय बॉक्सिंग टीम में एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है उनकी इस काबिलियत के कारण उनके परिजनों में और समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

बता दे कि कपिल वर्तमान में भारतीय सेना की 15 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात हैं लेकिन उन्हें बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था उनके पिता नरेंद्र सिंह पोखरिया है वह अपने परिवार के साथ उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के महत गांव में रहते हैं

कपिल बचपन से ही बॉक्सिंग में नाम कमाते आ रहे हैं 2015 में कपिल ने ब्लॉक स्तर पर बॉक्सिंग की तैयारी करनी शुरू कर दी थी उसके बाद सीबीएसई स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कपिल ने स्वर्ण पदक जीता था यहां से उनका सफर शुरू हुआ था।

जिसके बाद वह आगे की प्रैक्टिस करने के लिए काशीपुर स्पोर्ट्स कॉलेज गए फिर वहां उन्होंने बॉक्सिंग को और भी अच्छे से जाना इसके बाद खटीमा में 2017 में स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप हुआ जिसमें कपिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया वहीं 2021 में पुणे में भी सर्विसेज चैंपियनशिप में कपिल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here