उत्तराखंड: कुमाऊं रेजिमेंट का जवान दीपक पांडे जम्मू में शहीद, 2017 में हुए थे सेना में भर्ती

0
Kumaon Regiment soldier Deepak Pandey martyred in Jammu
Kumaon Regiment soldier Deepak Pandey martyred in Jammu (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के लिए जम्मू से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य की कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात 27 साल के दीपक पांडे ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं. वह कुमाऊं रेजिमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात है.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि साल 2017 में वाह कुमाऊं रेजिमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुए थे. जहां वह इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी.

शनिवार की रात को जम्मू सेना हेड क्वार्टर से दीपक पांडे के परिवार वालों को उनके शहीद होने की खबर दे दी गई थी. जवान के शहीद होने की खबर की वजह से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.

शहीद दीपक पांडे के अलावा उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई भी है. आशिया लगाई जा रही है कि दीपक पांडे का पार्थिव शरीर सोमवार तक पहुंच जाएगा. दीपक पांडे के शहीद होने की खबर की वजह से उनके परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here