सिक्किम से उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड के एक जवान का आकस्मिक निधन हो गया है. इस खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. जवान का नाम संदीप सिंह भंडारी बताया जा रहा है जोकि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के रहने वाले थे.संदीप आइटीबीपी में कार्यरत थे और सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तैनात थे.
पेट्रोलिंग के दौरान संदीप सिंह भंडारी की अचानक से तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब होने लगी. जिसके कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 2 दिन के बाद मृतक जवान का शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. खेतली गांव के संदीप सिंह भंडारी आइटीबीपी की 13वीं बटालियन में कार्यरत थे. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बीती शाम पेट्रोलिंग के दौरान उनकी तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब होने लगी और उसके कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई.
मृतक जवान के छोटे भाई ने जब इस बात की सूचना परिजनों को दी तो पूरे परिवार में मातम छा गया. गांव के प्रधान दीपक भंडारी ने यहां बताया कि मृतक जवान ने अपनी पहली बीवी के निधन के बाद दूसरी शादी की थी. वर्तमान वक्त में संदीप सिंह भंडारी की पत्नी और बच्चे देहरादून में रह रहे हैं. बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पढ़ने के बाद पूरा परिवार गांव आ रहा था. मगर गांव पहुंचने से पहले ही उन्हें जवान के निधन का दुखद समाचार मिल गया.
आइटीबीपी जवान संदीप सिंह भंडारी की पत्नी गरिमा का यहां दुखद खबर सुनकर रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है. उनके परिवार वाले जवान संदीप सिंह भंडारी केशव का गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. जहां संदीप सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.