Home उत्तराखंड लालकुआं की निर्मला बनी हेल्थ केयर ऑफिसर ….जानिए आगे…..

लालकुआं की निर्मला बनी हेल्थ केयर ऑफिसर ….जानिए आगे…..

0
लालकुआं की निर्मला बनी हेल्थ केयर ऑफिसर ....जानिए आगे.....

हल्द्वानी – लालकुआँ के रहने वाली निर्मला कोहली का चयन हेल्थ केयर ऑफिसर के पद पर हुआ है। इससे पहले भी उनका चयन मैक्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ था और उनकी इस बड़ी उपलब्धि से परिवार के साथ उनके क्षेत्र में खुशी की लेहर थी।बताया जा रहा है कि लालकुआं के घोड़ानाला निवासी मजदूर चंदन राम की बेटी निर्मला का चयन हेल्थ केयर ऑफिसर के पद पर हुआ है। और बताया जा रहा है कि निर्मला का बचपन गरीबी और संघर्षों से भरा रहा। निर्मला बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी और पांचवी पास करने के बाद नवोदय में उनका सिलेक्शन हो गया था। बारहवीं तक नवोदय विद्यालय में पढ़ाई पूरी करने के बाद निर्मला ने नैनीताल बीडी पांडे से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की और साथ ही निर्मला ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है। निर्मला की इस उपलब्धि से सभी लोगों में खुशी की लहर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here