Home उत्तराखंड जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा लैंसडाउन का नाम

जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा लैंसडाउन का नाम

0
Lansdowne will be named after General Bipin Rawat
Lansdowne will be named after General Bipin Rawat (Image Credit: Social Media)

पूरे भारतवर्ष में हर जगह नई – नई योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. वह भारत की आधे ज्यादा राज्यों में नई – नई योजनाएं शुरू की जा रही है. वहीं उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तराखंड राज्य के लिए नई योजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं.

खबरों के हवाले से या पता चल रहा है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र के लिए 22 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इन 22 योजनाओं का लागत 129 करोड़ रुपए है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लैंसडाउन का नाम परिवर्तित कर कर पूर्व सीडीएस बिपिन सिंह रावत जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है.

चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है और उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू कर दिया है. चलिए अब हम आपको उन 22 योजनाओं के बारे में बताते हैं जिनका शिलान्यास पुष्कर सिंह धामी जी ने किया है

 उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में पुस्तकालय भवन के निर्माण, 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप2 के निर्माण, फरसाड़ी गएकोट छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा में देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा देवराजखाल जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण, खैरासैंण डिग्री कॉलेज भवन, तहसील चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण किया जाएगा.

इन सभी कार्यों और योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया गया. इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लैंसडाउन का नाम बदलकर पूर्व सीडीएस बिपिन रावत जी के नाम पर रखने की सहमति जताई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here