दुखद: 3 साल की मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, एक झटके में खतम कर दी मासूम बच्ची की जिंदगी…

0
Leapord attack 3 years old girl in Pauri Garhwal

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें की, उत्तराखंड में वन्यजीव के खतरे बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन गुलदार के आतंक की खबर आती रहती है। वहीं, एक खबर पौड़ी गढ़वाल जनपद से कोटद्वार से आई है जहां, गुलदार ने तीन साल की बच्ची के ऊपर हमला कर उसे एक झटके में ही खत्म कर दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है की, शनिवार शाम को कोटद्वार दुगड्डा ब्लाक अंतर्गत गोदी गांव के निवासी चंद्र मोहन डबराल के 3 वर्ष की बेटी आकांक्षा घर के आंगन में खेल रही थी, और इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्ची के ऊपर हमला कर दिया। उसके बाद बच्ची की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया था।

उसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके चलते उन्होंने सर्च अभियान चलाया, सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला की, बच्ची घर से 200 मीटर दूर गंभीर अवस्था में झाड़ियों में पड़ी हुई मिली, उसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की दर्दनाक मौत से बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र में ग्रामीण डरे हुए है, और साथ ही वो इस घटना से आक्रोशित हैं। वहीं इस घटना के बाद अब ग्रामीणों ने पहरा लगाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। वहीं, रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। और सर्च अभियान चलाने के साथ ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here