उत्तराखंड न्यूज़: एक ही घर में दो बार किया तेंदुए ने हमला देहसत में है, अब पूरे घरवाले…

उत्तराखंड में अब आय दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं। गुलदार कभी आंगन में सोई महिला को अपना शिकार बना लेता है तो

0
Leopard attack in same house again in nanital

उत्तराखंड में अब आय दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं। गुलदार कभी आंगन में सोई महिला को अपना शिकार बना लेता है तोह कभीं ट्यूशन जाते बच्चों पर हमला करता है।अब तो पूरे इलाके में गुलदार का खौफ है क्योंकि गुलदार एक ही घर में दो बार आ चुका है।
ख़बर नैनीताल की है जहां गुलदार ने 18 जुलाई कि रात को नैनीताल के केंट एरिया में एक अधिकारी के घर से पालतू कुत्ते को उठा कर के गया था घर वालो का लाख जतन करने पर भीं गुलदार वहां से नहीं भागा और पालतू कुत्ते को घर से उठा कर अपना निवाला बना दिया
और अब ख़बर आ रही है कि गुलदार फिर से उसी घर में शिकार कि तलाश में घूमता हुआ दिखाई दिया और सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई|

यह भी पढ़े:19 साल के रिक्रूट तरुण की ट्रेनिंग के दौरान अचानक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम…

इस समय नैनीताल के केंट इलाके में तेंदुए का खुफ है लोग घरों से अकेले बाहर निकलने तक कि हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।वही बताया जा रहा है कि तेंदुए के आतंक मचाने के बावजूद भी वन विभाग अभी हरकत में नहीं आया है|

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here