उत्तराखंड: 74 वर्षीय वृद्ध महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, घर से घसीटकर ले गया खेत में..

0
Leopard killed 74 years old lady in Tehri Garhwal
Image:Leopard killed 74 years old lady in Tehri Garhwal (Source: Social Media)

कई पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आंतक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।आज की खबर टिहरी गढ़वाल के गजा तहसील के पट्टी कुंजनी के बेरनी गांव से आ रही है यहां आज सुबह ही 74 वर्षीय वृद्ध महिला को गुलदार ने निवाला बनाया इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।इस घटना की तस्वीरे सबको विचलित करने वाली हैं। शव इतनी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला कि तस्वीरें विचलित कर देने वाली है।

यह घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है।बेरनी गांव की रहने 74 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व. लाल सिंह शौच के लिए बाहर गई थी ।लेकिन उनके आंगन में गुलदार घात लगाए बैठा था।गुलदार महिला को घर से करीब 20 मीटर घसीटते हुए खेत में ले गया।

जब वृद्ध महिला चिल्लाने लगी तो वहां रह रहे मजदूरों ने यह देखकर शोर मचाया, जिससे गुलदार ने वृद महिला को छोड़ दिया और वहां से भाग निकला,लेकिन गुलदार ने महिला के गले और सिर गहरे घाव के निशान बनाए और

दुर्भाग्यवश तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि महिला के दो बेटे हैं जो दिल्ली में नौकरी करते हैं।घर में वृद्ध महिला अकेली ही रहती थी।दोनो बेटों को घटना की खबर दी गई।वन विभाग से ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की गई है।

वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई और टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।और उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई। इस समय वन विभाग की गस्ती टीम गांव में तैनात की गई है।अब जगह जगह कैमरे और पिंजरा लगाने की तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here