पहाड़ी इलाकों में गुलदार का हमला एक आम सी बात हो गई है. आए दिन कहीं ना कहीं से गुलदार के हमलों की खबर आती ही रहती है.आज गुलदार के हमले की एक बड़ी हृदय विदारक खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र से सामने आ रही है.जहां खिरशु ब्लाक के शिकार गांव में एक आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया. मासूम बच्ची की मृत्यु की खबर से जहां परिवार वालों में मातम छाया हुआ है वही गांव के लोग खूंखार गुलदार के हमलों से काफी भयभीत हैं.
ग्रामीण जो कि गुलदार के हमले से काफी भयभीत हैं.उन्होंने मांग की है कि या तो गुलदार को पकड़कर पिंजरे में बंद किया जाए या फिर उससे मार दिया जाए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के ढिकाल गांव निवासी गणेश नेगी की तीन वर्षीय पुत्री आइशा बीते दिन अपने आंगन में अपनी दादी के साथ थी.
बता दें की उसी समय आदमखोर गुलदार आया और उसने बच्ची पर झपट्टा मारकर उसे अपना निवाला बना लिया. दादी ने उसे गुलदार के हाथ से छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब बच्ची हाथ में आई तब तक वह दम तोड़ चुकी थी.घटना के समय आयशा के दादा और माता-पिता श्रीनगर घर का जरूरी सामान लेने के लिए गए हुए थे. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
वन विभाग के रेंजर ललित नेगी बताते हैं कि गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.मृतका आयशा के परिजनों को डेढ़ लाख का मुआवजा फौरी तौर पर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची के शव को नहीं उठाया जाएगा.