आजकल पहाड़ों में बारिश बहुत ज्यादा हो रही है जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, वहीं कहीं जगह पर अलर्ट जारी किया गया है। और अगर आप भी इन दिनों पहाड़ जाने वाले हैं तो थोड़ा सावधान रहिए। आपको बता दें की, नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में भारी बरसात रिकॉर्ड की गई है,जहां मुक्तेश्वर नैनीताल और धारी में 100 एमएम से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, तो वहीं इसके अलावा भी जिले के पांच राज्य मार्ग एक मुख्य मार्ग और एक ग्यारह ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं।
सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से इन सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।जिले के मार्गों की बात की जाए तो, राज्य मार्ग खुटानी नयाली राजमार्ग, गर्जिया- बेतालघाट मोटर मार्ग इसके अलावा ग्रामीण मार्ग तल्ला बगड़ मार्ग, भुजान- बेतालघाट प्रमुख जिला मार्ग, काठगोदाम- हेड़ाखान मोटर मार्ग, एरीज मोटर मार्ग, नैनीताल बाईपास मोटर मार्ग, मल्ला रामगढ़ डाकबंगला मार्ग सहित जिले 17 मार्ग बंद हुए हैं, जिन्हे खोलने का प्रयास जारी है।
वहीं, अपको बता दें की, इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले भर में 71.8 एमएम औसत बरसात रिकॉर्ड की गई है।वहीं, कोसी नदी में 1240, गौला नदी में 5044 और नंधौर नदी में 950 क्यूसेक पानी चल रहा है। इसलिए आप सभी सावधान रहे, बे वजह अपने आप को मुसीबत में न डाले।ALSO READ THIS:गजब: जीजा पुलिसवाला और 5 साल से नौकरी कर रहा था साला..
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, इस बार मिलेगी ये छूट, पढ़िए पूरी ख़बर..