उत्तराखंड में 300 रुपये तक सस्ती होगी शराब, सरकार ने दी नई आबाकारी नीति को मंजूरी

0
Liquor will be cheaper by Rs 300 in Uttarakhand, government approves new excise policy
Liquor will be cheaper by Rs 300 in Uttarakhand, government approves new excise policy (Image Credit: Social Media)

शराब एक ऐसा पदार्थ है जिसका प्रयोग कहां शादी से लेकर हर एक समारोह में किया जाता है. तो उत्तराखंड में शराब के शौकीनों के लिए एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन खबर सामने आ रही है. जिसके मुताबिक शराब की कीमतों को सस्ता करने पर मोहर लगा दी गई है.

बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने शराब की कीमतों को सस्ता करने वाली आबकारी नीति के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद आने वाले अप्रैल महीने में इस नीति को लागू भी कर दिया जाएगा. इस नीति के लागू होने के बाद शराब की बोतलों में 100 से 300 तक की गिरावट आ सकती है. मगर उत्तराखंड में शराब को उत्तर प्रदेश के मुताबिक ₹20 ज्यादा रखा जाएगा.

आबकारी की नई नीतियों के मुताबिक शराब की नई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है और पुरानी दुकानों के मालिक 15% अधिक भुगतान करने के बाद अपनी दुकान को अगले साल भी संचालित रख सकते हैं. मगर जिस जिस दुकान के स्वामियों को इस नीति में रुचि नहीं है उन्हीं दुकानों पर लॉटरी निकाली जाएगी.

उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में शराब की तस्करी को देखते हुए लिया है. सरकार का मानना है कि कीमतों में कमी लाकर वह या शराब की हो रही तस्करी को थोड़ा सा कम कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here