उत्तराखंड: हैवान बना सौतेला पिता, बच्चो को बेरहमी से पीटकर हाथ की उंगलियां काट डाली

0
Live in partner beat lovers children in uttrakhand
प्रतीकात्मक फ़ोटो (Image Credit: Social Media)

खबर राज्य के उधम सिंह नगर से है जहां युवक ने मासूम बच्चों के साथ हैवानियत की सारे हदे पार कर कर दी।युवक ने पहले बच्चों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद मे बेरहमी से उनके हाथ की उंगलियां काट दी।

मामला आईटीआई थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती राजीव नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। बता दे की युवती के पति की मौत हो चुकी है और युवती के तीन बच्चे हैं युवती अपने बच्चों के साथ राजीव के घर पर रहती हैं लेकिन युवती के बच्चों को किसी अन्य युवक के घर पर रहना पसंद नही आ रहा था। इसलिए बच्चे अपनी मां को वहां ना वहां ना रहने को बार-बार कहते थे।

 पति के गुजर जाने के बाद युवती किराये पर रहने लगे जहां उसकी मुलाकात राजीव से होती है जो की अविवाहित है।बीते 2 साल पहले युवती और राजीव के बीच में प्रेम हो गया जिसके बाद वह दोनों साथ रहने लगे।

 हालांकि कई बार आपसी झगड़ों के कारण वे दोनों अलग हो जाते थे लेकिन फिर वापस साथ रहने लग जाते थे युवती के बच्चों ने युवक के साथ रहने के लिए मना किया जिस पर युवक हमेशा बच्चो के प्रति आक्रोशित रहता था।

बीते सोमवार को बच्चों को घर में अकेला पाकर युवक ने अपना सारा आक्रोश बच्चों पर निकाल दिया पहले तो युवक ने बच्चों की जमकर पिटाई की उसके बाद उन्हें बांध कर उनके हाथ की उंगलियां चाकू से काट दी। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है साथ ही आरोपी युवक राजीव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।और आगे की कारवाई जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here