बड़ी खबर: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा किरन की मुंह दबाकर की गई थी हत्या, पति और सास गिरफ्तार..

0
Lohaghat kiran murder case latest update

चंपावत के लोहाघाट में 6 जून को दहेज प्रताड़ना की शिकार हुई किरन ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसका मुंह दबाकर हत्या की गई थी। आपको बता दें की, इसका खुलासा किरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। आपको बता दें की, मार्च में किरन की शादी लोहाघाट के जोड़िया तोक में रहने वाले कुलदीप बिष्ट से हुई थी। वहीं, आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले रोजाना किरन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसके बाद बीते शनिवार को किरन अपने घर में मृत पाई गई थी। ससुराल वालों का कहना था की किरन ने खुदखुसी की है।

लेकिन किरण के पिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए उसके ससुरालवालो के ऊपर आरोप लगाया था। आपको बता दें की किरन महज 22 साल की थी। पिता की शिकायत पर पुलिस मृतक के पति और सास को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।किरन के पिता राजेंद्र बोहरा ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने बेटी की शादी जोड़िया तोक में रहने वाले कुलदीप बिष्ट से की थी। शादी के बाद सास हीरा देवी और पति कुलदीप दहेज के लिए किरन को प्रताड़ित करने लगे। किरन ने इस बारे में अपने परिजनों को भी बताया था। ALSO READ THIS:बड़ी खबर: भुवन जोशी मौत मामले में आरोपियों की नही मिली जमानत, जमानत याचिका हुई खारिज…

वहीं, बीते शनिवार कुलदीप ने रात के वक्त फोन कर उन्हें किरन के बीमार होने की सूचना दी थी, और थोड़ी देर बात किरन की मौत की खबर भी आ गई। किरन की गर्दन पर चोट के निशान थे। छह जून को उन्होंने मृतक के पति कुलदीप सिंह बिष्ट और सास हीरा देवी के खिलाफ लोहाघाट थाने में दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। वहीं तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस मामले में चंपावत के सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाने से दम घुटने के कारण मौत होने की बात पता चली है। दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।वहीं, पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के पड़ोसियों और स्वजनों से पूछताछ की। इस मामले की जांच जारी है। ALSO READ THIS:छठी क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक ने रेप कर किया गर्भवती, फेल करने की देता था धमकी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here