योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी का संचालन शुरू, पहली यात्रा में मात्र एक यात्री और 10 ट्रेन स्टाफ ने किया सफर…

कुंभ यात्रियों को मिला एक और तोहफा। सरकार द्वारा अब योगनागरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

0
Long distance operation started from Yoganagri Rishikesh railway station

कुंभ यात्रियों को मिला एक और तोहफा। सरकार द्वारा अब योगनागरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें, सरककर द्वारा 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को योगनगरी ऋषिकेष रेलवे स्टेशन से मंजूरी दी गयी है। पहली एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी, दूसरी प्रयागराज, तीसरी हावड़ा एक्सप्रेस और चौथी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस है। आपको बता दें, यह स्टेशन बन तो पहले ही चुका था लेकिन कोरोना के कारण इसके संचालन में देरी हो गयी। लेकिन अब यात्रियों का लंबा इंतजार खत्म जो चुका है। इन 4 एक्सप्रेस ट्रेनों में से जम्मू तवी एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल चुकी है और इन्होंने ऊनी पहली यात्रा भी पूरी कर ली है। जबकि बाकी की दो एक्सप्रेस ट्रेन अपनी पहली यात्रा 14 जनवरी को करेंगे।

यह भी पढ़े: देश के लिए गोरव का पल, उत्तराखंड के फौजी बहादुर सिंह ने बांग्लादेश में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल..

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का ट्वीट के जरिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को इससे काफी फायदा होगा और प्रदेशवासियों के फायदे के लिए भविष्य में इस तरह की और भी कई योजनाएं आने वाली है।

रविवार की शाम 4 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस ऋषिकेश स्टेशन से रवाना हुई एयर सोमवार को यह ट्रेन वापस देवनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इस ट्रेन में एक यात्री ने यातायात किया तो वहीं ट्रैन का स्टाफ 10 लोगों का था। दूसरी ट्रैन प्रयागराज एक्सप्रेस सोमवार की दोपहर 2:30 बजे 16 यात्रियों के साथ प्रयागराज से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। शाम 5:30 बजे यह ट्रेन 28 यात्रियों को लेकर वापस प्रयागराज की ओर निकल गयी। अन्य दो ट्रेन हावड़ा एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 14 जनवरी को अपना पहला सफर शुरू करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here