
हरिद्वार की कावड़ यात्रा में विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं बता दें कि लोग काफी भारी संख्या में हरिद्वार आ रहे हैं और अपनी भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं ।वही इस कारण मेले से एक सुंदर तस्वीर भी सामने आई है बता दें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एक व्यक्ति अपने माता पिता को पालकी में रखकर कावड़ यात्रा कर रहा है
बता दें कि लोग उसे देख कर हैरान है कि कलयुग के इस युग में भी ऐसा इंसान है जोकि अपने वृद्ध माता-पिता का ख्याल रख रहा है उसे कलयुग का श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है बता दे कि आजकल के जमाने में जहां मां बाप का तिरस्कार हो रहा है वही इस युवक ने एक अच्छे और आदर्श बेटे की छवि प्रस्तुत की है।
बता दें कि युवक ने पहले अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराया उसके बाद उनका आशीर्वाद लिया लोग भी यह देखकर भावुक हो उठे ऐसा ही पिछले दिनों गाजियाबाद के विकास गहलोत ने भी किया उन्होंने भी अपने माता-पिता को पालकी में रखकर कावड़ यात्रा की सैर कराई।
जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला..
लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है..
मेरा नमन! pic.twitter.com/phG1h3pfg1
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) July 19, 2022
बता दें कि बीते सोमवार से कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण हरिद्वार मेरठ रुड़की जैसे इलाके शिव भक्तों के रंगों में डूब चुके हैं बता दें कि इसके साथ ही संख्या में बढ़ोतरी अभी हो सकती है बता दे की कावड़ यात्रा को संपूर्ण कराने के लिए जगह जगह पर पुलिस निगरानी बनाए हुए है।