देखिए कलियुग के श्रवण कुमार को! बुजुर्ग माता-पिता को पालकी में लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला

0
Look at Shravan Kumar of Kali Yuga! Taking elderly parents in a palanquin, went on a kanwar yatra
देखिए कलियुग के श्रवण कुमार को! बुजुर्ग माता-पिता को पालकी में लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला (फोटो साभार: Manoj Kumar IPS / Twitter)

हरिद्वार की कावड़ यात्रा में विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं बता दें कि लोग काफी भारी संख्या में हरिद्वार आ रहे हैं और अपनी भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं ।वही इस कारण मेले से एक सुंदर तस्वीर भी सामने आई है बता दें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एक व्यक्ति अपने माता पिता को पालकी में रखकर कावड़ यात्रा कर रहा है

बता दें कि लोग उसे देख कर हैरान है कि कलयुग के इस युग में भी ऐसा इंसान है जोकि अपने वृद्ध माता-पिता का ख्याल रख रहा है उसे कलयुग का श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है बता दे कि आजकल के जमाने में जहां मां बाप का तिरस्कार हो रहा है वही इस युवक ने एक अच्छे और आदर्श बेटे की छवि प्रस्तुत की है।

बता दें कि युवक ने पहले अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराया उसके बाद उनका आशीर्वाद लिया लोग भी यह देखकर भावुक हो उठे ऐसा ही पिछले दिनों गाजियाबाद के विकास गहलोत ने भी किया उन्होंने भी अपने माता-पिता को पालकी में रखकर कावड़ यात्रा की सैर कराई।

बता दें कि बीते सोमवार से कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण हरिद्वार मेरठ रुड़की जैसे इलाके शिव भक्तों के रंगों में डूब चुके हैं बता दें कि इसके साथ ही संख्या में बढ़ोतरी अभी हो सकती है बता दे की कावड़ यात्रा को संपूर्ण कराने के लिए जगह जगह पर पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here