राज्य के देहरादून से प्रेमी जोड़े के आत्महत्या का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि दोनों युवक और युवती ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली जानकारी के मुताबिक मामला धर्मपुर के कब्रिस्तान गली का है जहां के रहने।
वाले शिवप्रसाद के पुत्र राहुल और उसके साथ एक युवती शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत कॉलोनी दोनो घर के कमरे में मृत पड़े मिले । कमरे से एक जहरीला इंजेक्शन भी बरामद हुआ जिसको दोनो ने इस्तेमाल करके खुदकुशी की।
घटना का पता तब चलता है जब मृतक राहुल के पिता शिव प्रसाद अपने बेटे का दरवाजा खोलने के लिए आते हैं काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब उनका बेटा राहुल दरवाजा नहीं खुलता तो उन्हें अनहोनी की आशंका होती है जिसके बाद वे दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हैं तो अपने बेटे और उसके साथ एक लड़की को मृत अवस्था में कमरे में पाते हैं।
राहुल के परिवारजनों ने बताया कि वह इस लड़की के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और उन्हें यह भी नहीं पता कि लड़की घर में कब और कैसे आई।
बता दें कि राहुल देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में नर्सिंग असिस्टेंट था ।और मृतक लड़की भी इससे पूर्व में मेडिकल के छेत्र में ही कार्यरत थी। मामले को देखते हुए इसको प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है।हालांकि उनके आत्महत्या के कारणों की सटीक पुष्टि अभी नहीं हुई है।