दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..

0
Major accident during para commando training

जोधपुर शहर के प्रमुख जलाशय तखत सागर पर भारतीय सेना के पैरा कमांडो की तरफ से किए जा रहे अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे सेना की कमांडो यूनिट-10 पैरा के कुछ जवानों ने गुरुवार को हेलिकॉप्टर से नीचे उतर कर अभ्यास किया लेकिन इस दौरान 4 जवान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदे पर 3 जवान तो बाहर निकल आए, लेकिन चौथा जवान पानी के भीतर ही रह गया जो कि पैरा के कैप्टन बताए जा रहे हैं। कैप्टन की तलाश के लिए सेना ने तखत सागर से सटे पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और खोज अभियान शुरू किया है।

10 पैरा के कमांडो अपने अभ्यास के रूप में तखत सागर जलाशय में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पानी में कूद कर हमला बोलने का अभ्यास कराया जा रहा था। इसके बाद एक हेलिकॉप्टर से 4 जवान पानी के भीतर कूदे लेकिन उनमें से 3 जवान थोड़ी देर में तैरकर बाहर निकल आए। पर, चौथा जवान कैप्टन बाहर नहीं आए। कैप्टन के बाहर नहीं आने पर वहां पर अफ्रा तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पड़े: हरिद्वार में बड़ा रेल हादसा, ट्रॉयल के दौरान 120 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन 4 लोगो की काटकर मौत…

वहां पर जवानों ने अपने मुख्यालय को तुरंत सूचित किया और उसके बाद सेना की कई टीम मौके पर ही पहुंच गई और खोजी अभियान शुरू किया। सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।यहां तक कि पुलिस को भी बाहर ही रोक दिया गया ।सेना का कहना है कि वो अपने स्तर पर ही जवान को तखत सागर में तलास्क करेगी। इस जलाशय में वर्तमान में 46 फीट तक पानी भरा हुआ है जबकि यह 61 फीट गहरा है। अभी तक कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाक की जा रही है और इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई हैं

यह भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

यह भी पड़े: उत्तराखंड: हरदा ने उठाई आवाज,ओवर ऐज हुए युवाओं को मिले आयु सीमा में छूट….

यह भी पड़े: अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here