जोधपुर शहर के प्रमुख जलाशय तखत सागर पर भारतीय सेना के पैरा कमांडो की तरफ से किए जा रहे अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे सेना की कमांडो यूनिट-10 पैरा के कुछ जवानों ने गुरुवार को हेलिकॉप्टर से नीचे उतर कर अभ्यास किया लेकिन इस दौरान 4 जवान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदे पर 3 जवान तो बाहर निकल आए, लेकिन चौथा जवान पानी के भीतर ही रह गया जो कि पैरा के कैप्टन बताए जा रहे हैं। कैप्टन की तलाश के लिए सेना ने तखत सागर से सटे पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और खोज अभियान शुरू किया है।
10 पैरा के कमांडो अपने अभ्यास के रूप में तखत सागर जलाशय में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पानी में कूद कर हमला बोलने का अभ्यास कराया जा रहा था। इसके बाद एक हेलिकॉप्टर से 4 जवान पानी के भीतर कूदे लेकिन उनमें से 3 जवान थोड़ी देर में तैरकर बाहर निकल आए। पर, चौथा जवान कैप्टन बाहर नहीं आए। कैप्टन के बाहर नहीं आने पर वहां पर अफ्रा तफरी का माहौल बन गया।
यह भी पड़े: हरिद्वार में बड़ा रेल हादसा, ट्रॉयल के दौरान 120 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन 4 लोगो की काटकर मौत…
वहां पर जवानों ने अपने मुख्यालय को तुरंत सूचित किया और उसके बाद सेना की कई टीम मौके पर ही पहुंच गई और खोजी अभियान शुरू किया। सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।यहां तक कि पुलिस को भी बाहर ही रोक दिया गया ।सेना का कहना है कि वो अपने स्तर पर ही जवान को तखत सागर में तलास्क करेगी। इस जलाशय में वर्तमान में 46 फीट तक पानी भरा हुआ है जबकि यह 61 फीट गहरा है। अभी तक कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाक की जा रही है और इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई हैं
यह भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..
यह भी पड़े: उत्तराखंड: हरदा ने उठाई आवाज,ओवर ऐज हुए युवाओं को मिले आयु सीमा में छूट….