पिथौरागढ़:- केशर सिंह (55वर्ष) पुत्र चंद्रसिंह जो तल्लाजोहार राज्य के बासबगढ घाटी के सेरमाली गांव का रहने वाला है। बुधवार को बकरी चराने के लिए गांव से 8 किलोमीटर दूर गया और वही 100 मीटर खाई मे गिर गया। बकरी चराने के बाद जब केशर सिंह घर नही लौटा तो उसका परिवार चंद्रसिंह को ढूंढ़ने निकले लकिन उसका शव गधेरे मे निकला।
गांव वालो ने इस घटना की सूचना नाचनी थाने के इंचार्ज कंचन कुमार को दी। वह अपनी पुरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए तेज़म स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया ।
READ ALSO: उत्तराखंड में ऐतिहासिक फैसला, 4 साल की सौतेली बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले भाई को फांसी की सजा….
READ ALSO: राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, REET परीक्षा देने जा रहे 6 उम्मीदवारों की मौत….






