Home उत्तराखंड उत्तराखंड: अब 28 नही 35 रुपए रुपए प्रतिकीलो की दर से खरीदा...

उत्तराखंड: अब 28 नही 35 रुपए रुपए प्रतिकीलो की दर से खरीदा जाएगा मंडुआ

0
Mandua will now be bought at the rate of Rs 35 per kg in Uttarakhand
Mandua will now be bought at the rate of Rs 35 per kg in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में उत्पादित होने वाले मंडुवे की खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा ₹35 प्रति किलोग्राम की न्यूनतम दर निर्धारित कर दी गई है।सरकार द्वारा यह मंडुवा खरीद कर आंगनबाड़ी और स्कूल के मिड डे मिल में शामिल किया जाएगा ।

मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल अपूर्वा पांडे ने बताया कि ₹ 3578 एक कुंतल मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा।इससे पहले भी राज्य में जिन किसानों ने सहकारिता समितियों तक 2700 रुपए प्रति कुंतल के वमूल्य पर अपना मंडवा बेचा था उन्हें नए समर्थित मूल्य के हिसाब से ₹878 रुपए दे दिए जाएंगे 

साथ ही बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 9600 मीट्रिक टन मंडूवे की खरीद की अनुमति राज्य सरकार को दे दी है बता दें कि मंडुवे की खरीद करने के लिए सहकारिता विभाग के द्वारा जनपद में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

 नोडल अधिकारी जनपद स्थित प्राथमिक साख सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों से निर्धारित मूल्यों की खरीद करेंगे और उन्हें मंडुवे की खरीद का भुगतान भी करेंगे।बता दें कि विभिन्न जनपदों में मंडुवे खरीद की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है।

ध्यान रहे कि मंडवा विक्रेता किसान अंतिम समय सीमा से पहले पहले इन सहकारिता विभागों से संपर्क कर मंडुवे को बेच पाए।इन सहकारिता विभाग के समितियों द्वारा मंडुवे की गुणवत्ता की उचित जांच की जाएगी । इसके बाद की मंडुवे को खरीदा जाएगा।

साथ ही राज्य में स्थित कृषि और ग्रामीण एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनपद स्थित सहकारिता समितियों के लिए बनाए गए केंद्र की जानकारी किसानों तक पहुंचे।जिससे की। किसी किसान को मंडुवे को बेचने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here