उत्तराखंड:- मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया भी। वहीं दूसरी ओर प्रंधानमंत्री ने उनसे फोन पर बात की प्रंधानमंत्री की ओर जीत की बधाई दी। पीएम ने कहा कि तुम्हारी माँ जमुना सरकार की आत्मा जहां कहीं भी होगी तुम्हे आशीर्वाद दे रही होगी। मनोज सरकार प्रंधानमंत्री मोदी से टोक्यो में फोन पर बात करके अपने आप पर गर्व महसूस करने लगे। पीएम ने मनोज से कहा कि आप उत्तराखंड के देशवासी है ओर वहाँ पर सभी लोग आप पर गर्व कर रहे है।
मनोज ने बताया की पीएम मोदी ने अपना आशीर्वाद देते हुए उनसे कहा था के तुम खेलने जाओ परिणाम की चिंता मत करो। मुझे खेलना है , ये बात मुझे सेमीफइनल में हारने के बाद याद आई। आपके इसी होंसले की वजह से आज में खेला और कांस्य पदक जीता। उन्होंने यह भी कहा की आपकी वजह से केंद्रे सरकार के साथ आई पीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सपोर्ट किया।
पीएम ने कहा की आपके खेल को देखकर ही सभी खिलाड़ियों का होंसला बढ़ा है। आपकी माँ की आत्मा आज जहां कहीं भी होगी बेहद ही खुश होगी और आशीर्वाद दे रही होगी। उन्होंने तुम्हे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। मनोज ने कहा की खेलते समय जब उन्होंने मिट्टी को छुआ तो उन्हे ऐसा लगा के उनके माता पिता उनके साथ है और आशीर्वाद दे रहे है।
READ ALSO: प्रेमी जोड़े की वीडियो बनाकर हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड ने किया ब्लैकमेल, हुए निलंबित…