
उत्तराखंड के चंपावत से अंदर तक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर बता दे कि प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई बता दें कि परिजनों ने कुल 5 अस्पतालों के चक्कर काटे लेकिन अंत में प्रसूता ने दम तोड़ दिया।
मामला चंपावत के बाजरीकोट का है यहां पर 24 वर्षीय संध्या बिष्ट जिनके पति का नाम दीपक बिष्ट है उनका 19 जुलाई को ऑपरेशन द्वारा एक बच्चा हुआ जिसके बाद उन्हें 21 जुलाई को असपताल द्वारा छोड़ दिया गया घर ले जाने के बाद अचानक 23 जुलाई को संध्या की तबीयत बिगड़ जाती है
जिसके बाद परिजन इसे 27 जुलाई को वापस से जिला अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं जिला अस्पताल ने संध्या की तबीयत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर किया जिसके बीच में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में संध्या का चेकअप करवाया जहां पर बताया गया है कि संध्या में संक्रमण फैल रहा है इसीलिए इसे किसी अच्छे अस्पताल में ले जाना चाहिए
अगले दिन ही संध्या को सुशीला तिवारी हल्द्वानी अस्पताल में ले जाया गया सुशीला तिवारी अस्पताल में भी संध्या की हालत देख कर हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद 29 जुलाई को प्रसूता को बरेली के भोजीपुरा में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया
जहां पर बताया गया कि संक्रमण फैलने की वजह से संध्या के अधिकांश अंगों ने काम करना बंद कर दिया है जिसके चलते हुए शाम को संध्या दम तोड़ देती है परिजनों ने संपूर्ण मामले का दोषी जिला अस्पताल को ठहराया है बताया है कि प्रसव के दौरान उन्होंने लापरवाही की और रेफर करने में भी बहुत देरी की जिसके कारण प्रसूता की जान चली गई।