पौड़ी से सामने आई दुखद खबर, गहरी खाई में जा गिरा मैक्स वाहन, मौके पर ही चालक की मौत….

0
Max vehicle fell into a 100 meter deep gorge in pauri driver died on the spot

आज की खबर पौड़ी के नोठासेंजी मोटर मार्ग से आ रही है। यहां एक मैक्स वाहन करीब 200 मीटर की गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना वहां के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की सहायता से ही पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक चालक का नाम लक्ष्मण सिंह राणा था जो अभी केवल 23 वर्ष का ही था। वह फलद्वाडी का निवासी था जो नोठासेंजी से अपने गांव की ओर जा रहा था। जाते समय वहीं लक्ष्मण की गाड़ी अनियंत्रित हुई और गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के दौरान ही लक्ष्मण की मृत्यु हो गई। पाबौ के प्रभारी सूरत शर्मा को ग्रामीणों द्वारा घटना की खबर मिली और वे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे। पुलिस ने बताया की गाड़ी में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था।पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया और अब शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

READ ALSO: दुकान में बैठे ग्राहक की जेब में रखा मोबाइल अचानक जलने लगा, ऐसे बची ग्राहक की जान…

READ ALSO: पैदल चल रहे शख्स को स्कूटी सवार ने जड़ दिया थप्पड़, देखिए कैसे भगवान ने किया इंसाफ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here