उत्तराखंड: अल्मोड़ा के मयंक लोहनी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, देशभर में हासिल की तीसरी रैंक…

0
Mayank Lohani of Almora passed the CDS exam, got third rank in the country
Mayank Lohani of Almora passed the CDS exam, got third rank in the country (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले मयंक लोहनी ने अपनी कड़ी मेहनत से CDS की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इतना ही नहीं मयंक ने इस परीक्षा में पूरे देश में तीसरी रैंक भी हासिल करी है। आपको बता दे मयंक बचपन से ही मेधावी छात्र थे।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के खड़कुना गांव के रहने वाले मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल से की है। और अब मयंक ने अपनी कड़ी मेहनत से CDS परीक्षा को उत्तीर्ण कर पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। आपको बता दे मयंक अब भारतीय सेना में अधिकारी बनेंगे उनकी इस सफलता से उनके परिवार समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here