मिलिए उत्तराखंड की कमला नेगी से , जो 55 साल की उम्र में चुटकियों में ठीक करती हैं साइकिल से लेकर JCB तक तक का टायर

0

पूरी दुनिया में हर कोई यही मानता है कि महिलाएं बस घर का घरेलू काम कर सकती हैं बल्कि पूरी दुनिया में काम भी पुरुष और महिलाओं के बीच विभाजित है जैसे घर का काम करना बच्चे संभालना खाना बनाना आदि का महिलाओं के होते हैं और बाहर के जटिल काम जैसे ड्राइवर का काम मैकेनिक का काम इंजीनियर काम आदि पुरुषों के होते हैं।

Meet Kamala Negi of Uttarakhand, who at the age of 55 fixes tires from bicycle to JCB in a jiffy
Kamla negi (Image Credit: Social Media)

मगर आज की महिलाएं इस बात को गलत साबित करते हुए सारे काम कर सकती है. वे ट्रक भी चला रही है वेट ट्रेन भी चला रही है वह हमारे देश की प्रेसिडेंट भी हैं. ऐसे ही कहानी है एक ऐसी महिला की जिन्हें सब टायर डॉक्टर के नाम से जानते हैं.

Kamla negi
Kamla negi (Image Credit: Social Media)

जो साइकिल से लेकर जेसीबी तक के टायर का इलाज कर देती है. उनका असली नाम कमला नेगी है. जोकि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ प्रखंड के छोटे से गांव ओड़ाखान की रहने वाली है. कमला देवी 55 साल की है. वह अपने पति हयात सिंह नेगी के साथ लगभग 18 साल से काम कर रही है.

Kamla negi
Kamla negi (Image Credit: Social Media)

वह साइकिल से लेकर कार्ड तक की सर्विसिंग कर सकती है. कमला देवी जैसी औरतें प्रेरणा है और औरतों के लिए यह बताने के लिए कि आज की नारी पुरुषों के पीछे नहीं बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here