उत्तराखंड: वेबसरीज काफल की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे मिर्जापुर के मुन्ना भईया, वेबसरीज़ में निभाएंगे अहम किरदार

0
Mirzapur's Munna Bhaiya reaches Nainital, will play an important role in web series Kaafal
Mirzapur's Munna Bhaiya reaches Nainital, will play an important role in web series Kaafal (Image Source: Social Media)

आने वाले समय में उत्तराखंड के होटल व्यवसायी के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों, टैक्सी कारोबारी व गाइडों को फायदा होगा. जिसका मुख्य कारण है उत्तराखंड का शूटिंग के लिए प्रमुख स्थान बनना.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बलरामपुर हाउस नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम को शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गर्वपूर्ण बात है की उत्तराखंड के फल काफल के सारे पौष्टिक गुणों को उत्तराखंड की वास्तविकता को काफल वेबसीरिज में दिखाया जाएगा.

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है जो की उस क्षेत्र की विशेष गतिविधियों को समाज के सामने रखता है. देवभूमि के नाम से जाने जाने वाला उत्तराखंड राज्य अपने पहाड़ों, पर्वतों के लिए और अपनी असीमित सुंदरता के लिए प्रचलित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here