उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है जहां गांव के ही 6 युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया।
मामला उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र के आने वाले गांव का है जहां एक युवक ने अपने ही गांव के 6 लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है युवक ने आरोप लगाया है कि गांव के 6 युवकों ने सामूहिक रूप से उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया ।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि वह बीते 18 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गए थे।
जहां उसके साथ उसकी 15 वर्षीय भतीजी भी थी जब वे लकड़ी इक्कट्ठा कर रहे थे। तभी अचानक वहां गांव के 6 युवक आए और उसकी पत्नी और भतीजी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे ।
इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित युवक के साथ भी मारपीट की और उसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया जिसके बाद वे 6 युवक उसकी पत्नी को लेकर खेत में चले गए जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया साथ ही उसकी 15 वर्षीय भतीजी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। किच्छा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के बयान पर छह आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमे आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।






