दिल्ली से हुआ लापता NSG कमांडो उत्तराखंड की गुफा में मिला

0
image source social media

खबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से है यहां कि गुफा में एक कमांडो कहीं दिनों से छुपकर रह रहा था। मामला गंभीर इसलिए है क्योकि है कोई ऐसा वैसा कमांडो नहीं बल्कि NSG का कमांडो है।वहीं इस एनएसजी कमांडो की उम्र 27 साल बताई जा रही है ये एनएसजी कमांडों पिछले कहीं दिनों से अपनी यूनिट से लापता था।वहीं आपको बता दे ये कमांडो उत्तराखंड के पौड़ी जिले में ओडागांव का रहने वाला है

बताया जा रहा है कि गए की कुछ महिलाएं जंगल में घास काटने के लिए गईं थी और उन महिलाओं की नजर इस गुफा पर पड़ी कहा उन्होंने इस एनएसजी कमांडों को देखा और देखने के तुरंत बाद ही पहचान लिया क्युकी ये कमांडों उन्हीं के गांव का रहने वाला है जिसके कारण महिलाओं ने उसको तुरंत पहचान लिया आपको बता दे जब कमांडो यूनिट से लापता हुए था तब उसकी यूनिट ने इसकी सूचना कमांडों के परिवार वालों को से दी थी

इसे भी पड़े:धोनी की पत्नी शाक्षी ने कहा धोनी अगर क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो हम उत्तराखंड चले जाएंगे

लेकिन अब कमांडो के मिलने के बाद घास काटने के लिए गईं महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस और उसके परिवार वालों को दी जिसके तुरंत बाद मौके पर दोनों ही पहुंच गए और कमांडो को अपने हिरासत में लेे लिया कमांडों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा री और वो अजीब सा व्यवहार भी कर रहा है फिलहाल एनएसजी कमांडों को क्वारेंटीन में रखा हुआ है। और उसके मिलने के बाद उसके मिलने की खबर कमांडों के यूनिट में दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here