बेटे को फ्रंटलाइन वर्कर बताकर विधायक ने उसे कोरोना टीका लगवाया, कोविड नियमों का किया उल्लंघन…

0
MLA gets corona vaccine administered to his son saying his son is frontline worker

देश में अब 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने रेजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो कुछ करवा रहे हैं। अब सब अपनी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के बीजीपी विधायक ने अपने 25 वर्षीय बेटे का वैक्सीनेशन करवाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया है।

दरअसल खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के 25 वर्षीय बेटे को कोरोना का टीकाकरण लगाया गया। सभी कोविड गाइडलाइन्स के नियमों का उल्लंघन किया गये। अब लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि उसका बेटा फ्रंटलाइन वर्कर है। वह कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहा है। इसलिए उसका टीकाकरण पहले करवाना जरूरी है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, मेरे बेटा कोरोना महामारी में लोगों की सेवा कर रहा है।

सेना में शामिल हुआ महिला सैनिकों का पहला दस्ता..आप भी बधाई दीजिए…

अब सवाल यह है कि पुलिस और तमाम कर्मचारी जो सड़क पर घूमकर देश की सेवा कर रहे हैं। क्या वे फ्रंटलाइन वर्कर नहीं है। क्या उन्हें पहले वैक्सीनेशन नहीं लगना चाहिए। इसके बावजूद टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 1 मई से देश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया था। इसके बावजूद अभी भी राज्य में वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। लेकिन सरकार ने मेहरबानी दिखाकर विधायक के बेटे को कोरोना का टीका लगाया दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here