उधम सिंह नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, यूएसनगर के काशीपुर में पुलिस ने एक मां और बेटे को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने काशीपुर के आईआईटी के थाना क्षेत्र से बीते दिनों अपने घर से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग को हरियाणा के पंचकुला से बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और ये ही नही उसके बाद हरियाणा में ले गया।
हैरान कर देने वाली बात ये है की, दुष्कर्म के इस मामले में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया। और अब दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस ने पीड़िता को उसके घरवालों के पास सौंप दिया है। ये घटना उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित आईआईटी थाना की है, जहां 4 अप्रैल को आईआईटी थाना में एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्ष की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।और फिर उसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी 15 वर्ष की बेटी घर से किताब लेने के लिए बाजार गए हुई थी, लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी। फिर उसके बाद उसके परिजनों ने उसको ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
उसके बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने लड़की को ढूंढने के लिए एक टीम बनाई। और टीम ने नाबालिक लड़की की तलाश शुरू की। उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में आस पास के सीसीटीवी कैमरे को भी जांच पड़ताल की और साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करी।जब पुलिस ने गहराई से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो यह सामने आया कि, वहीं का रहने वाला आकाश लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
जानकारी के मुताबिक, आकाश नाबालिग को अपने साथ लेकर आया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। हैरानी वाली बात ये थी की, इस पूरे मामले में आकाश की मां ने भी उसका साथ दिया। आखिर एक मां कैसे अपने बेटे को करने दे सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकाश की खोजबीन शुरू की और फिर पुलिस ने आरोपी आकाश और उसकी मां को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है। बता दें की, पुलिस ने आरोपी मां और बेटे के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके इन दोनो को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Also Read This:बड़ी ख़बर: नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन करने की तैयारी… टॉप-50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार…अब होगा सफाया…