देहरादून के विकास नगर क्षेत्र से नहर के पास से पुलिस ने एक मासूम बच्ची बरामद की है।घटना विकासनगर क्षेत्र की है जहां नाली के सामने एक बच्ची पड़ी मिली बच्ची के साथ एक नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मेरी और बेटियां भी है जिसके कारण में भरण पोषण नही कर सकती।
बच्ची का पता तब चला जब बीते सोमवार को अनूप सिंह और उनकी बेटी नीलम अंबाडी नहर से गुजर रही थी। नहर के किनारे उनकी नजर बच्ची पर पड़ी बच्ची की मां उसे कंबल में लिपटा कर नहर के किनारे छोड़ गई साथ ही एक नोट भी लिखा था जिसमें बताया गया था कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके चलते वह अपनी बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है।
अनूप सिंह ने आसपास पता किया लेकिन बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके बाद वह बच्ची को पुलिस थाने में लेकर आए पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल करवाया और कहा कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है।
जिसके बाद उसे शिशु कल्याण केंद्र केदारपुरम देहरादून भेज दिया गया जहां बच्ची की देखभाल की जाएगी पुलिस बच्ची के माता-पिता को ढूंढने का प्रयास कर रही है साथ ही इलाके के लोगों से भी पूछताछ जारी है