हल्द्वानी के होटल में फेसबुक फ्रेंड के साथ पकड़ी गई दो बच्चो की मां,युवक की हुए जमकर पिटाई…

0
Mother of two children caught with Facebook friend in Haldwani hotel

हल्द्वानी: पहाड़ में जैसा पहले का माहौल था अब वैसा कुछ भी नहीं रह गया है। धीरे – धीरे अब पहाड़ों में भी ऐसी ही घटनाए सामने अहती रहती है। हल्द्वानी से एक खबर आई है कि शहर से सटे इलाके के एक होटल में पति ने अपनी ही पत्नी को एक युवक से साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।होटल में हंगामा हुआ तो पता चला कि दो बच्चों की मां ने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए होटल में कमरा लिया था।यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।

काठगोदाम क्षेत्र की घटना शहर से चिपके ग्रामीण इलाके के जनप्रतिनिधि, उनकी पत्नी और पत्नी के फेसबुक फ्रेंड को जोड़ती है। मामला यह है कि जनप्रतिनिधि की पत्नी ने बीते कुछ महीनों में दिल्ली के एक युवक से फेसबुक के ज़रिए दोस्ती कर ली थी। उन दोनों की दोस्ती यहां तक पहंच गई कि महिला ने दिल्ली से युवक को काठगोदाम बुला लिया और जब युवक दिल्ली से यहां पहुंचा तो होटल में एक कमरे का बंदोबस्त महिला ने खुद से ही कर लिया। महिला दो बच्चों की मां हैं। यह मामला रविवार का है। रविवार को महिला जब अपने घर से निकली तो पति को कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसने पत्नी का पीछा करते हुए काठगोदाम क्षेत्र के तथाकथित होटल तक किया।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

और जब उसका पति होटल के रूम के अंदर पहुंचा तो वह दंग रह गया।जनप्रतिनिधि पति ने महिला को किसी युवक के साथ पाया। बताया जा रहा है की महिला घर से सूट में बाहर निकली थी लेकिन जब उससे होटल के अंदर पाया गया तोह वह जींस मे थी। उस युवक को होटल मैं रंगे हाथों पकड़ने के बाद पति ने होटल में ही हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद अन्य लोगों ने इस युवक को बहुत पीटा और उसके बाद यह मामल हंगामे के बाद काठगोदाम थाने पहुंच गया है। जहां पुलिस आगे की करवाई करेगी और बताया जा रहा है कि जानकारी के अनुसार पत्नी ने होटल से घर जाने को इन्कार कर दिया, जिस कारण उसे उसके मायके भेज दिया गया।

उस होटल के स्टाफ कर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने होटल में कमरा किसी बहाने से बुक करवा लिया था। महिला ने होटल में कहा था कि उसके घर में मरम्मत का काम चल रहा है और साथ ही उसके कुछ रिश्तेदार भी आने वाले हैं। जिसके लिए यह कमरा बुक करवाया गया था।

यह भी पड़िए:कोरोना वायरस को मात देने के लिए उत्तराखंड तेयार. इस दिन से सुरु होगा उत्तराखंड में टीकाकरण का आगाज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here