Home उत्तराखंड मसूरी को मिली विकास की रफ्तार, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ₹6.17...

मसूरी को मिली विकास की रफ्तार, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ₹6.17 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

0
Mussoorie gains momentum in development, Cabinet Minister Ganesh Joshi inaugurates development projects worth ₹6.17 crore
Mussoorie gains momentum in development, Cabinet Minister Ganesh Joshi inaugurates development projects worth ₹6.17 crore

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नागल हटनाला सामुदायिक भवन से क्षेत्र के लिए 6.17 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।मंत्री जोशी ने वार्ड-04 राजपुर की बहुप्रतीक्षित नागल हटनाला पेयजल योजना का लोकार्पण किया, जो 398.96 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है।

कार्यक्रम में मंडी परिषद की 23 लाख रुपये की योजनाओं को भी जनता को समर्पित किया गया। वहीं नागल हटनाला, चालंग और कुल्हान क्षेत्रों में 188.36 लाख रुपये की लागत से होने वाले सड़क और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का फोकस सिर्फ घोषणाओं पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाले विकास पर है। उन्होंने कहा कि पेयजल, सड़क और नाली जैसी सुविधाएं आमजन के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं और इन कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध और मानक अनुरूप पूरे किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें चालंग के पूर्व प्रधान रामलाल ठाकुर, प्रेम पाठक, मीनाक्षी भट्ट, कमल गुप्ता, रविंद्र सिंह, कलम सिंह रमोला, राखी पुंडीर, रणवीर और उमेश त्यागी शामिल रहे।
नागल हटनाला पेयजल योजना के शुरू होने से राजपुर और आसपास के क्षेत्रों में जल संकट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, सड़क और नाली निर्माण से बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतों पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन समस्याओं को लेकर मांग की जा रही थी, जिस पर अब ठोस कार्रवाई होती दिख रही है। यदि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे होते हैं, तो यह क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here