नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, इस तरह पाया गया आग पर काबू..

0
Nainital forest khurpatal and bhumiyadhar area is burning

उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी थी भीषण आग। 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स आग को बुझाने में कामयाब रही। दरअसल पिछले कुछ दिनों से नैनीताल और उसके आसपास के जंगलों में आग लगी हुई थी। इसके कारण जंगलों में काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार की दोपहर फायर विभाग को सूचना मिली थी कि खुर्पाताल के जंगलों में आग लगी हुई है। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम मौके पर खुर्पाताल पहुंची।

खुर्पाताल पहुँचकर फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू करना शुरू किया। जंगलों में भीषण आग लगी हुई थी। नैनीताल में खासकर रूसी बाईपास के जंगलों में आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पा ही लिया। आग पर काबू पाने के लिये फायर टेंडर ने पानी की बौछारें डाली। टीम ने पेड़ की टहनियों से आग को पीट पीट पर बुझाने की भी कोशिश की।

फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू किया और लिसा डिपो और वन संपदा को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही। आग लगने से भूमियाधार के जंगलों में भी भारी नुकसान हुआ है। चारों तरफ धुआं ही धुआं है। गुरुवार को भी नैनीताल के ही भूटिया कोठी के पास आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने में यूनिट कर्मचारी अमर सिंह, गौरव कार्की, कुलदीप कुमार और उमेश कुमार की अहम भूमिका रही है।

Also Read This: खुशखबरी उत्तराखंड और यूपी. में इस साल होगी सेना की 10 भर्ती रैलियां, 2 मिनट में पड़े विस्तार से.

Also Read This: UP Police SI Recruitment 2021: सब-इंस्पेक्टर की 9534 पदों पर आई भर्ती…जल्द करें आवेदन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here