खबर मिली है कि 28 जनवरी को बिहार के वैशाली जनपद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक एक्सिस बैंक में हुई लूट के एक आरोपी को उत्तराखंड के नैनीताल पुलिस ने भीमताल से पकड़ लिया है। आरोपी का नाम विनोद कुमार सिंह उर्फ है को कि बिहार के वैशाली जनपद के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक में दिन में ही लूट की घटना का अंजाम देता है। बिदुपुर थाने में आरोपी के ऊपर धारा 56/ 21 और 395 के तहत मामला दर्ज है।
हल्द्वानी की एसओजी टीम भीमताल तिराहे से बिहार के इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मनोज रतूड़ी एसओजी प्रभारी ने बताया कि नैनीताल जनपद पुलिस को वैशाली पुलिस द्वारा सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद ही एसओजी की टीम ने आरोपी को भीमताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये आरोपी एक्सिस बैंक डकैती का मुख्य आरोपी है जिसने एक्सिस बैंक में से ₹4000000 की लूट की थी। इस आरोपी को लेने, वैशाली पुलिस हल्द्वानी पहुंची हुई है, जो कि न्यायालय से रिमांड लेकर आरोपी को वैशाली ले जाने की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पड़े:युवती को बदनाम करने के लिए एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो…






