हल्द्वानी – जिले में कुछ दिनों में हुई एक सड़क दुर्घटना को नजर अंदाज में लेते हुए नैनीताल की एसएसपी ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कर दिया है और ग्रामीणों के रोष के बाद जिले की नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने यह कदम उठाया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रामनगर के पीरूमदारा चौकी अंतर्गत थारी बेरी गांव में एक बाईक लोडेड ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी। बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और जबकि दूसरे घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना से आक्रोशित गांव वासियों ने ट्रैक्टर को फूका और गांव वालों का कहना है कि इस क्षेत्र में हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस को इस बारे में ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन पुलिस ने उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया फिर जिसके कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा बना हुआ है।
नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन लिया है और उन्होंने पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।और जब से प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल में पदभार संभालने पहुंची है तबसे उन्होंने एक मुहिम शुरू की हैं फिर जिसमें मुख्य रूप से नशे को जड़ से हटाना और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा है।
उन्होंने शुरुआती दिनों में ही साफ कह दिया था कि जनता की शिकायतों को किसी भी कीमत पर नज़र अंदाज़ नहीं किया जाएगा और अगर कोई भी पुलिसकर्मी या अफसर ऐसा करते पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।