हल्द्वानी: जिस प्रकार बूंद बूंद से घड़ा भरता है उसी प्रकार छोटी छोटी कोशिशों से ही सफलता हासिल की जाती है यह साबित कर दिखाया है लगूड गांव के भूपेंद्र चिलवाल ने जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में बाजी मार ली है।जानकारी के लिए बता दे की भूपेंद्र चिलवाल पुत्र गोपाल सिंह चिलवाल मूल रूप से लगूड गांव हैड़ाखान के रहने वाले हैं और वर्तमान में जनपद नैनीताल के हल्द्वानी फतेहपुर में निवास करते है।
भूपेंद्र ने यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित (सीएपीएफ एसी) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दे की भूपेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय से पूर्ण हुई। जहां उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान और बारहवीं की परीक्षा में पंद्रवा स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक की डिग्री प्राप्त कर की। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भूपेंद्र चिलवाल ने अपना ध्यान तथा मेहनत सरकारी सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तरफ लगा दिया।
आजकल के समय में जहां छोटे छोटे बच्चे तकनीकी चीजों का दुरुपयोग करते है वही भूपेंद्र ने अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन साधनों का उपयोग कर मजबूत बनाने का कार्य किया। ऑनलाइन साधनों का इस्तेमाल कर भूपेंद्र ने अपनी तैयारी को बेहतर किया तथा टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करने का भी संदेश दिया। अपने इस दौर में कई असफलताओं का भी सामना उन्हें करना पड़ा परंतु कठिनाइयों ऊंच नीच के बावजूद उन्होंने मेहनत के बलबूते ये सफलता हासिल की। अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी बड़ी बहन व माता पिता को देते हुए उन्होंने बताया की परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया।
भूपेंद्र के पिता गोपाल सिंह चिलवाल वर्तमान में हल्द्वानी के आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां रेखा देवी, एक गृहिणी हैं। भूपेंद्र की एक बड़ी बहन भी है जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करती हैं। भूपेंद्र की इस कामयाबी से आज उनका पूरा गांव तथा पूरा परिवार खुशनुमा माहौल में डूबा हुआ है। भूपेंद्र को उनकी इस सफलता के लिए दैनिक सर्कल के पूरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ।