Home उत्तराखंड उत्तराखंड के गोपाल भट्ट की चमकी किस्मत ड्रीम-11 से बने करोड़पति

उत्तराखंड के गोपाल भट्ट की चमकी किस्मत ड्रीम-11 से बने करोड़पति

0
Nainital's Gopal Bhatt won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11
Nainital's Gopal Bhatt won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11 (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के लोगों की किस्मत इस साल कुछ ज्यादा ही जोरों शोरों से चल रही है. क्योंकि उत्तराखंड के कई लोगों ने dream11 और कई अन्य ऐसे ही फेंटेसी लीग में हो रहे इवेंट्स में भाग लेकर और उन्हें जीत कर करोड़पति बन गए हैं.

ऐसी ये खबर हमारे पास आ रही है जहां कि उत्तराखंड के एक व्यक्ति गोपाल भट्ट ने dream11 की एक इवेंट में टीम बनाई और जीत हासिल करके करोड़पति बन गए. बता दे उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ के निवासी गोपाल भट्ट ने dream11 में बाग्लादेश और इग्लैंड के बीच हुए टी-20 मैच पर हुए एक इवेंट में टीम बनाई थी.

जिसमें उन्होंने टीम बनाने के लिए ₹49 की फीस अदा की थी. जिसका इनाम ₹1करोड़ था. गोपाल भट्ट की बनाई हुई टीम को सबसे अधिक 714.50 पाइंट मिले और वहां इस इवेंट को जीतकर करोड़पति बन गए. इस इवेंट को जीतने का मैसेज मिलते ही खुश उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

कुछ ही दिनों में उन्हें उन 1 करोड़ रुपए में से 30 परसेंट डिडक्शन करके 70 लाख रुपय उनके अकाउंट में आ जाएंगे. उनकी इस जीत की खबर को सुनते ही पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और लोग उनको बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here