लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी का नया गाना रिलीज होते ही हुआ सुपरहिट… आप भी सुनिए….

0
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी का नया गाना रिलीज होते ही सुपरहिट... आप भी सुनिए....

उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर से एक बेहतरीन गीत लेके हम सबके सामने आए है । नरेंद्र सिंह नेगी जी का नया गीत ‘कनुक्वे निभौलु’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। यह गीत लोगों को खूब भा रहा है। और चांदनी एंटरप्राइजेज की इस नई प्रस्तुति की बहुत तारीफ हो रही है। गीत ‘कनुक्वे निभौलु’जो कि युवा के रिलेशनशिप और काम के बीच बराबरी बनाए रखने के संघर्ष को इस गीत के जरिए भी समझा जा सकता है। और आपको बता दें कि इस बेहतरीन गीत के निर्माता नरेंद्र टोलिया हैं। नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस गीत को लिखा है और गाया भी है।

अगर अपने लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जो के सारे गाने सुने होंगे तो आपको पता होगा कि उन्होंने बुजुर्गों का दर्द, पलायन, पहाड़ की पीड़ा और पहाड़ के जीवन के पहलुओं को अपने गीतों के माध्यम से जनता को दर्शाया है। और यहां तक कि देश – विदेशों में भी लोग नेगी जी के गानों पर झूमते हैं। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी की उम्र अभी 71 साल की है और इस उम्र में भी उत्तराखंड संस्कृति से जुड़ने के लिए सभी युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

लाखों-करोड़ों बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके गीतों को देखा गया है। और उनका नया गाना ‘कनुक्वे निभौलु’ रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया। गीत तो सुमधुर है ही। आपको बता दें कि वीडियो का निर्देशन कविलांस नेगी ने किया है। अभिनय में पन्नू गुसांई और अंजली नेगी ने भी खूब अच्छी एक्टिंग की है। आशा है कि नरेंद्र नेगी जी ऐसी तरह हम सबके बीच ऐसे सुपरहिट गाने लेके आते रहेंगे । और अगर अभी भी अपने नरेंद्र सिंह नेगी जी का नया गाना ‘कनुक्वे निभौलु’ नहीं देखा है तो एक बार जरूर देख लें, आप सभी को ये गाना जरूर पसंद आयेगा। आपको नेगी जी का नया गाना उनके सोशल मीडिया अकाउंट या फिर उनके यू ट्यूब चैनल में मिल जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here