कुंभ मेला न्यूज़: इस बार परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा कुंभ मिले मे, तैनात होंगे NSG कमांडो, अभेद होगी कुंभ की सुरक्षा…

0
National security guard deployed in Kumbh Mela haridwar

कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। भारत में हर 12वें वर्ष हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में इसका आयोजन किया जाता है। हालांकि, कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार ये पहली बार हरिद्वार में यह 12 साल की बजाए 11वें साल में आयोजित होगा।2022 में लगने वाला कुंभ मेला इस साल हरिद्वार में होने वाला है।लेकिन इस मेले के दौरान यहां आतंकी खतरा मंडरा रहा है। इसीलिए प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डों की मांग सरकार से की थी।

इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार अपनी तरफ से पूरी सुरक्षा का इंतेज़ाम कर रही है।इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए है।ऐसा ही एक कदम है NSG कमांडो की तैनाती।इस बार National Security Guards कुंभ मेले में तैनात किए जाएंगे। इन कमांडो को दो टीमों में बांट दिया जाएगा जिसमे एक टीम में 50 कमांडो होंगे।जो कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगी।यह टीम कुंभ क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर तैनात किए जाएंगे।पहली टीम कुंभ मेले में फरवरी के अंत तक पहुंच जाएगी।वहीं दूसरी टीम शाही स्नान से पहले शिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को कुंभ मेले में पहुंच जाएगी।

यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here