कोरोना का कहर अभी भी जारी है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना मस्क के घूमना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना,लापरवाही करना यह लोगो में आमतौर पर देखने को मिल रहा है।
जैसा कि सभी जानते है, नया वर्ष ज्लद ही आने वाला है।तो कोरोना काल के इस मौके पर लोग नए नए प्लान बना रहे है।लेकिन हम आपको बता दे,गृह मंत्रालय ने कहा है कि नए साल की पार्टियां की लापरवाही कहीं लोगों के ऊपर भारी न पड़ जाए, इसलिए इस दौरान बेहद चौकसी की जरूरत है।यह भी पड़े:पत्नी को छोड़ कर साली के साथ फरार हुआ 4 बच्चो का बाप, पकड़े जाने पर हुई जमकर कुटाई…
इसीलिए नैनीताल पुलिस बीन परमिशन लेने वाले लोगो, होटेल्स, रेस्टोरेंट्स पर सख्त करवाई करेगी।यानी न्यू ईयर पर बिना परमिशन के पार्टी करना पड़ सकता है महंगा।इसके इलावा पुलिस रेव पार्टी और नशे को लेकर भी 31 को चैकिंग करेंगी। इसका मतलब यह है कि पुलिस अपनी तरफ से सारी तैयारी कर चुकी है।नियमों को ध्यान में रखकर है सभी लोगो को कदम उठाने होंगे।साथ ही कहीं पार्टी करने के लिए परमिशन भी लेनी अनिवार्य है।