उत्तराखण्ड: पेंशन धारकों की पेंशन को लेकर आया नया अपडेट, 2 मिनिट में पड़िए काम की खबर…

0
New update regarding pension of pension holders in Nanitaal
Image: New update regarding pension of pension holders in Nanitaal

नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा की ओर से यह बताया गया है की नैनीताल में रहने वाले निवासी को पेंशनरों द्वारा प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले जीवित प्रमाण पत्र मे संशोधन किये जाने के उपरान्त दस्तावेजों जिसके लिए आपके जीवित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और साथ में पीपीओ मे रजिस्टर मोबाइल नम्बर जिसमे कि कोषागार/उपकोषागार से ओटीपी प्राप्त होगा उस मोबाइल नंबर और बताए गए दस्तावेजों को साथ मे लेकर कोषागार/उपकोषागार मे उपस्थित होना जरूरी है।

इसके संबंध में यह बताया गया है की पेंशन का प्रेषण कोषागार/ उपकोषागार द्वारा किया जायेगा। इसके बीच उन्होंने यह भी बताया की जनपद के सभी पेंशनधारक जो जनपद नैनीताल के कोषागारों/उपकोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे है। जिनके द्वारा आने वाले समय में जीवित प्रमाण पत्र को कोषागार/ उपकोषागार मे रिनुअल कराया जायेगा ।

इसको करने के लिए आवश्यक कागजों की आवश्यक है जैसे आधारकार्ड, पैनकार्ड, बैक पासबुक की फोटोकॉपी एवं कोषागार/उपकोषागार मे साफ्टवेयर मे रजिस्टर मोबाइल नम्बर मे साफ्टवेयर मे रजिस्टर मोबाइल नम्बर जिसमे कोषागार/उपकोषागार से जीवित प्रमाण पत्र को रिनुअल करते समय ओटीपी प्राप्त होगी को कोषागार/उपकोषागार में स्वयं की उपस्थिति के साथ उपलब्ध कराया जाना है। इसे करने के बाद पेंशनकारियो को को समय समय में राशि का लाभ मिलेगा।

ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: बेटे ने मां से की दुष्कर्म करने की कोशिश, नाकामयाब होने पर पीट-पीट कर मार डाला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here