उत्तराखंड से एक बहुत ही मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस खबर को पड़ कर आप भी कहेंगे कि इस दुनियां में अब मानवता रही नहीं जी हां खबर खटीमा से है जहां ग्राम चटिया के एक खेत में एक नवजात बच्चे को जिन्दा गाड़ दिया। वो तो भगवान का सुकर है कि बच्चा खेत के मालिक को जिन्दा मिला। खेत के मालिक कुंडल सिंह भंडारी ने बताया कि जब वो खेत में काम करने गए तो इस दौरान उनको खेत में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वो इधर उधर देखने लगे को खेत में बच्चे की आवाज आ कहां एस रही है और जब उनकी नजर तुरान सिर तक जमीन में दबे बच्चे पर पड़ी तो वो एक दम से चौक गए।
यहां भी पड़े: उत्तराखंड के रहने वाले राकेश डोभाल बॉर्डर पर शहीद,दीवाली से पहले परिवार में मातम
जिसके बाद उन्होंने तुरंत आस पास के गांव वालो को सूचित किया कि उनके खेत में एक नवजात बच्चे को जिन्दा गाड़ रखा है और बच्चा अभी भी जिंदा है। जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचा दिया वहीं आपको बता दे बच्चे कि हालात फिलहाल ठीक है। वहीं सभी गांव वालो ने इस अमान्य घटना की नींद की है और सरकार से तुरंत इस मामले कि छानबीन करने के लिए कहा है ।