उत्तराखंड: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक IPS रेखा यादव ने ग्रहण किया चमोली जिले का कार्यभार

0
Newly appointed Superintendent of Police IPS Rekha Yadav took charge of Chamoli district.
Newly appointed Superintendent of Police IPS Rekha Yadav took charge of Chamoli district. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के चमोली की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (IPS) ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आमजन के बेहतर सहयोग से अपराध व अपराधियों तथा नशे पर पूर्ण रुप से रोक लगाने, किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे शीघ्रता से सुलझाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.

आज शुक्रवार के दिन चमोली जिले की नई  पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के बाद चमोली पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला. रेखा यादव साल 2019 के बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर भी रह चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here