उत्तराखण्ड: अगले 48 घंटे में उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना…

0
next 48 hours heavy rain fall alert in uttrakhand

देहरादून: उत्तराखण्ड में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं राजधानी देहरादून से लेकर हरिद्वार तक उमस हो रही है। इसी बीच अच्छी खबर आई है की, मौसम विभाग द्वारा बताया गए है की अगले 24 घंटे में देहरादून के आलावा पौड़ी और नैनीताल जिलों में कुछ जगह भारी बारिश के आसार है। वही टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावनाएं हैं।भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है की, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हमने आपको कल भी बताया था की दो जुलाई भारी बारिश के आसार दिख सकते हैं। वहीं, भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच ये अच्छी खबर सामने आई है। बारिश से हल्की राहत मिल जायेगी।वहीं, देहरादून समेत हरिद्वार में पिछले एक हफ्ते से बेहद गर्मी पड़ रही है। ALSO READ THIS:आज शहीद हिमांशु का 21वां जन्मदिन है और आज ही के दिन घर पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर..

वहीं, तेज धूप में कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी से लोग घरों से बाहर अंदर दोनों जगह परेशान हैं। वहीं, पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे रहे। वहीं, बुधवार को भी कोई राहत नहीं मिली है, और अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। बता दें की 25 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया था, जो धीरे-धीरे बढ़ता हुआ बुधवार को 40 डिग्री पहुंच गया।दिन में तो भीषण गर्मी हो रही है। घरों से बाहर निकलना तो बंद हो गया है। वहीं, ये खबर अच्छी सामने आई है की उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

ALSO READ THIS: युवाओं के लिए देश सेवा का सुनहरा अवसर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन शुरू….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here