उत्तराखंड: गजब, पहली बार किसी DM ने लगाई रात्रि चौपाल, गांव वालों ने जमकर करी तारीफ

0
Night chaupal was organized in Kumdar village by Pithoragarh DM Ashish Chauhan.
Night chaupal was organized in Kumdar village by Pithoragarh DM Ashish Chauhan. (फोटो साभार: अमर उजाला)

जनता को हमेशा ऐसा अफसर चाहिए होता है जो कि वास्तविकता को भली भांति परख कर कड़े फैसले ले जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ के डीएम डॉक्टर आशीष चौहान की जिन्होंने बीते दिनों में जिले के सीमा से सटे हुए गांव सेरी कुमड़ार में जाकर रात्रि चौपाल की पहल की जिसमे वे अपनी टीम और ग्रामीण लोगो के साथ रात्रि चौपाल में बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुलझा देते हैं

बताया जा रहा है कि खेती के सीजन को ध्यान में रखते हुए आईएएस अफसर आशीष चौहान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया जिसमें गांव वासियों ने उनकी काफी सराहना की साथ ही ग्रामीणों अपनी परेशानी भी अधिकारियों के सामने रखी 

जिसमे द्यूरी तोक के वासियों ने पेयजल समस्या की बात की जिसपर जिलाधिकारी ने 3 माह के अंदर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं मौके पर नागंथर की एक महिला ममता देवी ने भी अपनी समस्या सामने रखी उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने खुद उनके घर का जायजा लिया और खंड विकास अधिकारी को आवास देने के निर्देश दिए।

नाघर कुमडार की एक विधवा महिला सुनीता भट्ट ने भी अपनी परेशानी बताई कि उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नही किया जा रहा है जिनके कारण वो अपनी विधवा पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रही है जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाकर पूरी सुविधा मुहैया कराने के कड़े निर्देश दिए है 

साथ ही गांव में 5 स्ट्रीट लाइट लगाने का भी आश्वासन दिया है और जिलाधिकारी ने काफी सारी योजनाओं का भी वर्णन किया है जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर लोगो ने उनकी काफी सराहना की और उनका विशेष आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here