उत्तराखंड – नौ साल के बच्चे को युवक ने बैट से पीटकर मार डाला…..आगे पढ़ें…..

0
उत्तराखंड - घास काटने गई दो महिलाओं पर, बाघ ने किया जानलेवा हमला..

यह खबर उत्तराखंड के बागेश्वर में कपकोट थाना क्षेत्र के सूपी गांव की है, जहां घर में घुस कर एक युवक ने नौ वर्षीय बालक की क्रिकेट बेट से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद अल्मोड़ा जेल भेज भी दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस सूपी गांव का रहने वाला राकेश कुमार जिसकी उम्र 9 साल है, पुत्र मंगल राम, 25 जनवरी की रात बड़े भाई भरत कुमार (15) के साथ कमरे में बैठकर टीवी देख रहा था और उसी वक्त पड़ोस में रहने वाला कैलाश राम (20) पुत्र मलक राम खिड़की के रास्ते कमरे में घुसा। उसने आते ही कमरे में रखा क्रिकेट का बेट उठाया और राकेश के सिर पर चार-पांच वार कर दिए। जिससे मासूम राकेश बेहोश हो गया और भरत अपने माता-पिता को बुलाने के लिए दूसरे कमरे की तरफ दौड़ा फिर आरोपी ने राकेश को उठाकर घर के अंदर रखी अटैची में डालकर बंद कर दिया और भाग गया।

 

 

माता-पिता ने फिर राकेश को अटैची से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले गए और फिर वहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया फिर हल्द्वानी ले जाते राकेश ने अल्मोड़ा के पास दम तोड़ दिया।

राकेश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राकेश ने कुछ दिन पूर्व कैलाश को चिढ़ाया था और राकेश का चिढ़ाना ही आरोपी को बुरा लगा और फिर उसने यह कदम उठा लिया। दो महीने पहले ही ग्रामीणों के अनुसार आरोपी के पिता का देहांत हुआ है। पिता की मौत के बाद से उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था और वह बात-बात पर लोगों से झगड़ा करता रहता है। उसकी हरकतों को देखकर राकेश ने कैलाश को चिढ़ाया था। और अभी भी हत्या के असल कारणों का पता नहीं चला है, पुलिस जांच के बाद ही इस घटना का पता चल पाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here